ताज़ा खबरेंमेरा देश
अग्निपथ योजना : सोनिया गांधी का युवाओं के नाम संदेश, कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली : सेना की नई भर्ती योजना अग्निपथ के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में युवा सड़क पर उतर आए हैं।मध्यप्रदेश उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, तेलंगाना समेत कई राज्यों में प्रदर्शनकारी हिंसक हो उठे। कई स्थानों पर ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया और सरकारी वाहनों में भी आगजनी हुई।
इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश के युवाओं के नाम संदेश जारी करते हुए उनके साथ एकजुटता दिखाई है, साथ ही आंदोलन को अहिंसक तरीके से करने की अपील भी की है।

सोनिया गांधी ने पत्र में लिखा की – आप भारतीय सेना में भर्ती होकर देशसेवा का महत्वपूर्ण कार्य करने की अभिलाषा रखते हैं। सेना में लाखों खाली पद होने के बावजूद पिछले 3 साल से भर्ती न होने का दर्द मैं समझ सकती हूँ। एयरफोर्स में भर्ती की परीक्षा देकर रिज़ल्ट व नियुक्ति का इंतज़ार कर रहे युवाओं के साथ भी मेरी पूरी सहानुभूति है।
मुझे दुःख है कि सरकार ने आपकी आवाज़ को दरकिनार करते हुए “नई आर्मी भर्ती योजना की घोषणा की, जो कि पूरी तरह से दिशाहीन है। आपके साथ-साथ कई पूर्व सैनिक व रक्षा विशेषज्ञों ने भी इस योजना पर सवाल उठाए हैं।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आपके साथ पूरी मज़बूती से खड़ी है और इस योजना को वापस करवाने के लिए संघर्ष करने व आपके हितों की रक्षा करने का वादा करती है। हम एक सच्चे देशभक्त की तरह सत्य, अहिंसा, संयम व शांति के मार्ग पर चलकर सरकार के सामने आपकी आवाज़ उठाएँगे।
मैं आपसे भी अनुरोध करती हूँ कि अपनी जायज़ माँगों के लिए शांतिपूर्ण व अहिंसक ढंग से आंदोलन करें। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आपके साथ है।
बता दे कि मंगलवार को अग्निपथ योजना लॉन्च हुई थी। उसके बाद से ही देश के विभिन्न राज्यों में विरोध प्रदर्शन जारी है।