सभी खबरें

पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के बाद अब प्याज़ के दामों में लगी आग

रतलाम – देशभर में बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के बाद अब प्याज़ के दामों में भी इज़ाफ़ा हुआ हैं। जिसके बाद आम आदमी के जेब और भारी हो गई हैं। 
पिछले साल अगर फरवरी के महीने की बात करें तो इस समय प्याज प्याज की कीमत 8 से 20 रुपए प्रतिकिलो थी। वहीं आज फुटकर बाजार की बात करें तो फुटकर में प्याज 25 से 50 रुपए प्रतिकिलो तक बिक रहा हैं। 

जनवरी महीने में प्याज के दाम 20 से 25 रुपये किलोग्राम तक आ गए थे। अब क्वालिटी खराब होने के बावजूद थोक मंडी में प्याज 35 रुपए प्रतिकिलो बिक रहीं हैं। बीते दिनों रतलाम की मंडी में 20 से 38 रुपए प्रति क्विंटल रहे। इस साल पिछले साल से ज्यादा प्याज की बोवनी हुई। पिछले साल 6900 हेक्टेयर में प्याज की बोवनी हुई थी। जबकि इस बार 7600 हेक्टेयर में प्याज की बोवनी हुई हैं।

कारोबारियों के मुताबिक अगले महीने से मंडी में नए प्याज की आवक शुरू होगी तब भाव में राहत मिलेगी। कुछ सब्जी कारोबारियों का कहना है कि इस साल मंडी में आवक बहुत कम हैं। इससे प्याज के भाव तेज हैं। मार्च से प्याज की आवक शुरू हो जाएगी। उसके बाद ही प्याज के रेट कम होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button