पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगी ममता बनर्जी
ममता बनर्जी बंगाल की जीत के बाद वे विपक्ष में सबसे मजबूत नेता के रूप में उभरी हैं| मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अगला प्लान लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी को हराना है, लेकिन यह अकेले ममता बनर्जी संभव नहीं कर सकती वे पूरे देश के विपक्षी दलों को एकजुट कर बड़े चेहरे के रूप में उभरना चाहती हैं, और कहीं ना कहीं हम कह सकते हैं कि वह प्रधानमंत्री मोदी को शिकस्त देना चाहती हैं| इस रणनीति के पीछे जो चेहरा है वह प्रशांत किशोर का बताया जा रहा हैं प्रशांत किशोर लगातार विपक्षी दलों को एकजुट कर रहे हैं| उन्होंने अभी हाल ही में एनसीपी प्रमुख शरद पवार जैसे तमाम विरोधी दलों के प्रमुख नेताओं से मुलाकात की है और विपक्ष को एकजुट करना उनकी खास रणनीति में से एक है| ममता बनर्जी मोदी से 4 बजे मुलाकात करेंगी कुछ देर पहले उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की|
वहीं ममता बनर्जी दिल्ली दौरे पर आई हैं वहां कई विपक्षी दलों से वह मुलाकात करेंगी और हो सकता है अगली रणनीति के बारे में भी खुलासा करें तो देखना होगा इस बैठक का क्या नतीजा निकलता है और क्या नरेंद्र मोदी और भाजपा को अगले चुनावों में जवाब देने के लिए सभी एकजुट होते हैं या नहीं|