चीन में कोरोना के बाद एक और वायरस ने दी दस्तक, हंता वायरस
नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव :- विश्व अभी कोरोनावायरस के कहर से खुद को बचा नहीं पाया था कि चीन में एक और वायरस में दस्तक दे दी है इसका नाम है हंता वायरस.
कोरोना वायरस से जूझ रहे चीन के युन्नान में सोमवार को एक व्यक्ति की मौत हंता वायरस से हो गई. चीन के सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स के माध्यम से हंता वायरस से हुई मौत की खबर सामने आई है। लोगों के बीच यह डर पैदा हो गया है कि कहीं यह हंता वायरस भी कोरोनावायरस की तरह खतरनाक साबित ना हो.
वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि हंता वायरस कोरोनावायरस के जितना खतरनाक नहीं है यह चूहे और गिलहरी के संपर्क में आने से होता है. चूहों को घर के अंदर और बाहर करने से हंता वायरस के संक्रमण का खतरा होता है. अगर कोई स्वस्थ व्यक्ति हंता वायरस के संपर्क में आता है तो उसे इसका संक्रमण होने का खतरा होता है. पूरे विश्व भर में अब हंता वायरस को लेकर डर बन गया है।