ताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़राज्यों से

अधीर रंजन चौधरी का बयान आदिवासी और महिला विरोधी है, कांग्रेस को देश से मांगनी चाहिए माफ़ी : CM शिवराज

नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कह दिया। दरअसल, अधीर रंजन से बुधवार को जब मीडिया ने पूछा था कि आप राष्ट्रपति भवन जा रहे थे, जाने नहीं दिया गया? तब उन्होंने कहा था कि आज भी जाने की कोशिश करेंगे। हिंदुस्तान की “राष्ट्रपत्नी’ सबके लिए हैं। हमारे लिए क्यों नहीं।

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के इस बयान पर बवाल मचा हुआ है। अब उनके इस बयान पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करते हुए अधीर रंजन चौधरी पर तो निशाना साधा ही है साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी माफ़ी मांगने की बात कही है।

शिवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा की – कांग्रेस के नेता अधीर रंजन जी ने अपने बयान से देश के सर्वोच्च पद का अपमान किया है। यह उनकी और उनकी पार्टी की निकृष्टतम मानसिकता का प्रकटीकरण है। उनका यह बयान आदिवासी विरोधी है, महिला विरोधी है। राष्ट्रपति किसी भी पार्टी का नहीं, अपितु सम्पूर्ण देश का होता है। कांग्रेस की सदैव यह नीति रही है कि जनजातीय वर्ग का उत्थान न हो। कांग्रेस ने अपने कुसंस्कारों से, दिशाहीन राजनीति से जनजातीय समाज का शोषण ही किया है।

उन्होंने लिखा की – सोनिया गांधी और कांग्रेस के तमाम नेता यह बर्दाश्त ही नहीं कर पा रहे हैं कि देश की राष्ट्रपति अब आदिवासी वर्ग से है और उनके विरोध के लिए स्तरहीन शब्दों का, बयानों का प्रयोग कर रहे हैं। मैं सोनिया गांधी जी से पूछना चाहता हूं कि आपके नेता ऐसे अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, तो क्या आप भी उनके विचारों से सहमत हैं? देश यह जानना चाहता है। महामहिम राष्ट्रपति के लिए भारतीय इतिहास में ऐसा निंदात्मक कृत्य किसी ने नहीं किया है। सोनिया जी सहित कांग्रेस को सदन में देश से माफी मांगनी चाहिये।

इधर, गुरुवार को इस बयान को लेकर महिला भाजपा सांसदों ने सदन में हंगामा किया। हाथों में सोनिया माफी मांगें का पोस्टर लेकर उन्होंने नारेबाजी की। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी को माफी मांगनी होगी। कांग्रेस ने हर भारतीय नागरिक का अपमान किया है। स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी महिला विरोधी है, आदिवासी महिला का अपमान किया है। हालांकि, सोनिया गांधी ने कहा कि वह पहले ही माफी मांग चुके हैं।

वहीं, सदन में हो रहे हंगामे के बीच अधीर रंजन ने गुरुवार को संसद के बाहर अपने बयान पर सफाई दी। उन्होंने माफी मांगने से साफ इनकार किया पर बोले- गलती से मैंने मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कह दिया, अब आप मुझे फांसी पर चढ़ाना चाहते हैं तो चढ़ा दीजिए। सत्ताधारी दल तिल का ताड़ बनाने की कोशिश कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button