सभी खबरें

एक्ट्रेस सृष्टि जैन शूट के दौरान हुईं घायल , सिर पर गिरी मेटल रॉड

 

मुंबई : टीवी शो ‘हमारी वाली गुड न्यूज  में नजर आने वाली एक्ट्रेस सृष्टि जैन  को लेकर खबर सामने आई है कि एक्ट्रेस शूटिंग के दौरान घायल हो गई हैं। बता दें कि सृष्टि ने एक चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर फिल्म ‘वॉर छोड़ ना यार’ में काम किया था। उन्होंने 2016 में शो ‘सुहानी सी एक लड़की’ से टीवी में डेब्यू किया था। इसके बाद वे शो ‘मेरी दुर्गा’ में दुर्गा चौधरी के रोल में नजर आई थीं | उन्होंने 2018 से 2019 तक शो ‘मैं मायके चली जाउंगी’ में जया शर्मा का रोल निभाया था। दरअसल, शो के सेट पर मेटल रॉड से एक्ट्रेस के सिर पर चोट आई हैं जिसके बाद सृष्टि जैन को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक्ट्रेस ने बताया कि यह एक्सीडेंट तब हुआ, जब एक तकनीशियन लाइट हटा रहा था। फिलहाल एक्ट्रेस को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुकी हैं | 

सूत्रों के अनुसार उन्होंने एक बातचीत के दौरान बताया, ‘मुझे ज्यादा चोट आई है। मेरे सिर से एक जोरदार चीज टकराई थी। मैं अपना सीन शूट करने के बाद उस जगह से दूर जा रही थी। मैं कोशिश कर रही थी कि किसी लाइट या भारी चीज के रास्ते पर न आऊं, लेकिन मुझे बताए बिना तकनीशियन ने लाइट के फ्रेम हटाने शुरू कर दिए। फ्रेम को हटाते समय जब उसने एक मेटल रॉड खोली, तो वह मेरे सिर पर आकर लगी और मैं वहीं गिर गई। जब मैं उठी, तो मैंने खुद को एक कुर्सी पर पाया। मुझे मेरे को-एक्टर और कुछ दूसरे लोग अस्पताल ले गए, क्योंकि मैं सिटी स्कैन करवाना चाहती थी। शुक्र है कि जांच में कोई अंदरूनी चोट नहीं आई।

मुंबई : टीवी शो ‘हमारी वाली गुड न्यूज  में नजर आने वाली एक्ट्रेस सृष्टि जैन  को लेकर खबर सामने आई है कि एक्ट्रेस शूटिंग के दौरान घायल हो गई हैं। बता दें कि सृष्टि ने एक चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर फिल्म ‘वॉर छोड़ ना यार’ में काम किया था। उन्होंने 2016 में शो ‘सुहानी सी एक लड़की’ से टीवी में डेब्यू किया था। इसके बाद वे शो ‘मेरी दुर्गा’ में दुर्गा चौधरी के रोल में नजर आई थीं | उन्होंने 2018 से 2019 तक शो ‘मैं मायके चली जाउंगी’ में जया शर्मा का रोल निभाया था। दरअसल, शो के सेट पर मेटल रॉड से एक्ट्रेस के सिर पर चोट आई हैं जिसके बाद सृष्टि जैन को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक्ट्रेस ने बताया कि यह एक्सीडेंट तब हुआ, जब एक तकनीशियन लाइट हटा रहा था। फिलहाल एक्ट्रेस को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुकी हैं | 

सूत्रों के अनुसार उन्होंने एक बातचीत के दौरान बताया, ‘मुझे ज्यादा चोट आई है। मेरे सिर से एक जोरदार चीज टकराई थी। मैं अपना सीन शूट करने के बाद उस जगह से दूर जा रही थी। मैं कोशिश कर रही थी कि किसी लाइट या भारी चीज के रास्ते पर न आऊं, लेकिन मुझे बताए बिना तकनीशियन ने लाइट के फ्रेम हटाने शुरू कर दिए। फ्रेम को हटाते समय जब उसने एक मेटल रॉड खोली, तो वह मेरे सिर पर आकर लगी और मैं वहीं गिर गई। जब मैं उठी, तो मैंने खुद को एक कुर्सी पर पाया। मुझे मेरे को-एक्टर और कुछ दूसरे लोग अस्पताल ले गए, क्योंकि मैं सिटी स्कैन करवाना चाहती थी। शुक्र है कि जांच में कोई अंदरूनी चोट नहीं आई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button