भोपाल:- बिजली कर्मचारियों की सैलरी रोकने पर अभियंता संघ की चेतावनी, सैलरी नहीं दी गई तो करेंगे आंदोलन

भोपाल:- बिजली कर्मचारियों की सैलरी रोकने पर अभियंता संघ की चेतावनी, सैलरी नहीं दी गई तो करेंगे आंदोलन
भोपाल:- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बिजली कर्मचारियों ने चेतावनी भी है. सैलरी रोकने पर अभियंता संघ ने कहा है कि अगर उनकी सैलरी नहीं दी जाती है तो वह आंदोलन करेंगे बताते चलें कि लगभग 400 विद्युत कर्मचारियों का वेतन रोका गया है. संघ की मांग है कि कर्मचारियों की रोकी गई सैलरी वापस जारी की जाए.
बिजली कंपनियों ने लक्ष्य पूरा नहीं करने वाले करीब 400 कर्मचारियों की सैलरी रोकी है
बिजली कंपनी ने कर्मचारियों को बिजली चोरी को लेकर कार्रवाई करने का टारगेट दिया है.
यह है पूरा मामला:-
बिजली कंपनी ने अपने 400 कर्मचारियों का वेतन रोक लिया है जिसमें भोपाल के ही 74 कर्मचारी हैं कंपनी के नियमों के तहत इन्होंने बिजली चोरी को लेकर प्रकरण नहीं बनाए गए थे
बताते चलें कि कंपनी के इंजीनियर को 10 प्रकरण दर्ज करने का जिम्मा दिया गया है.36 कर्मचारी सीहोर जिले के हैं. 32 कर्मचारी रायसेन जिले के हैं. ऐसे 11 जिले के कर्मचारियों का वेतन रोका गया है.
इस पूरे मामले को लेकर भी कमलनाथ ने सरकार को घेरा है. कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में बिजली महंगी करने के बाद अब बिजली कंपनी लोगों पर बिजली चोरी के झूठे मामले दर्ज करना चाहती है.
मामला दर्ज न करने के आरोप में 400 कर्मचारियों का वेतन रोक दिया है ऐसा काम तो ईस्ट इंडिया कंपनी के राज में होता था.
शिवराज जी क्या आप जनता को गुलाम बनाना चाहते हैं….??