बड़वानी:- आबकारी विभाग ने दबिश देकर ज़ब्त की 45 लीटर हाथ भट्टी शराब
बड़वानी:- आबकारी विभाग ने दबिश देकर ज़ब्त की 45 लीटर हाथ भट्टी शराब
बड़वानी से हेमंत नागजीरिया की रिपोर्ट :- आबकारी विभाग ने जिले के वृत- अंजड़ के विभिन्न ग्रामो में दबिश देकर 45 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 3250 लीटर महुआ लहान जप्त किया है। इस दौरान 7 प्रकरण बनाये गये है। जप्त सामग्री का अनुमानित मूल्य 1.65 लाख रूपये आंका गया है।
जिला आबकारी अधिकारी केएस मुजाल्दा से प्राप्त जानकारी अनुसार आबकारी विभाग की टीम ने अंजड़ वृत के ग्राम अभाली, बोराड़ नदी के किनारे करामतपुरा, जरवाय, ठीकरी नदी के किनारे, सेगवाल तालाब के किनारे विभिन्न स्थानो पर दबिश देकर 45 लीटर महुआ निर्मित हाथ शराब एवं 3250 लीटर महुआ लहान जप्त कर 7 प्रकरण पंजीबद्ध किये है।
जिला आबकारी केएस मुजाल्दा ने बताया कि इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक भेरूसिंह जमरा, आनंदपाल सिंह मण्डलोई, कमलाकांत शर्मा, प्रधान आरक्षक दिलीप जायसवाल, आरक्षक इरफान अली, गंगा सोलंकी का सराहनीय सहयोग रहा । उन्होने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्यवाही चालू रहेगी ।