सभी खबरें

यूपी पुलिस के ट्वीट में वायरल वीडियो को जबलपुर का होना बताने पर, जबलपुर एसपी को आया गुस्सा,पढ़े पूरी रिपोर्ट

जबलपुर अपराध संवाददाता :-

  • जबलपुर में हुए वायरल वीडियो पर मध्य प्रदेश पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस के बीच ट्वीट वार देखने को मिला है।
  •  यूपी पुलिस के ट्वीट पर जबलपुर एसपी का बयान सामने आया है :- जिसमें एसपी अमित सिंह ने ट्वीट पर नाराजगी जताई है।
  • नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि वीडियो की वैधानिकता की भी जांच होगी।
  • अगर वीडियो जबलपुर का हुआ तो दोषी पुलिस वालों पर भी कार्यवाही होगी।
  • एमपी पुलिस और यूपी पुलिस इस मामलें में आमने-सामने हैं

वीडियो में दिखाई जा रही घटना @UPPolice से संबंधित नहीं है, यह जबलपुर मध्य प्रदेश का वीडियो है।#UPPAgainstFakeNews pic.twitter.com/7GBEYkTw2W

— UPPOLICE FACT CHECK (@UPPViralCheck) December 25, 2019

“>http://

गौरतलब है की ट्विटर पर एक वीडियों खूब शेयर हो रहा था जिसमें की कुछ पुलिस वाले एक आपर्टमेंट में पार्किंग में कड़ी कारों को तोड़ते हुए नज़र आ रहें हैं। ट्विटर पर यह वीडियों उत्तर प्रदेश के नाम से वायरल हो रहा था।  इस पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस वीडियो को पोस्ट किया एवं इसे जबलपुर का बताया है। इस पर कटाक्ष करते हुए जबलपुर एसपी अमित सिंह ने कहा की पुलिस पुलिस होती है , चाहे एमपी की हो या बंगाल की इसमें इस तरह के वीडियों शेयर नहीं करना चाहिए। हम इसकी जांच करवा रहे हैं , पुलिस पुलिस होती है इसमें बिल्कुल भी ठीक नहीं रहता है। हम संवैधानिक दृष्टि से अपना कार्य करते हैं, हम जांच करवाएंगे की इस ट्वीट में कितनी सच्चाई है। यह जांच का विषय है। इसके साथ ही साथ एसपी अमित सिंह ने यह भी कहा कि अभी तक हमारे पास इस तरह की कोई शिकायत भी नहीं आए की किसी की गाड़ी टूटी है तो यह मामला अभी जांच का विषय है। वहीँ इस मामले पर जब मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा की :- मैं इस मामले की जानकारी ले रहा हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button