रायसेन : ज़मीन के अंदर छुपा रखी थी इतनी शराब की देखकर पुलिसवाले भी भौचक्के रह गए
रायसेन।
रायसेन जिले के ग्राम उमरावगंज के पास जमीन से सोना चांदी नहीं, बल्कि शराब की टंकिया निकली हैं। पुलिस ने टंकियों से निकली शराब को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं उमरावगंज पुलिस की इस कार्यवाही से शराब माफियाओ में हड़कंप मच गया है।
जिले के उमरावगंज थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी शहनवाज़ खान ने मुखबिर की सूचना पर इंद्रप्रस्थ ढाबे के सामने जंगल की जमीन में गड़ी हुई प्लास्टिक की टंकियों में देसी प्लेन मदिरा के 510 क्वार्टर जब्त किये हैं। ढाबा के कर्मचारी आरोपी गुलाब नगर पिता राजाराम नगर उम्र 50 वर्ष निवासी उमरावगंज हाल इंद्रप्रस्थ ढाबा को गिरफ्तार किया गया है। पता चला है कि इन्द्र प्रस्थ ढाबा का संचालक जीतू चौहान है।वह पहले से ही आबकारी के केेेस में जेल में बंद है। इतनी बड़ी मात्रा में शराब का मिलना आबकारी विभाग की सतर्कता की चूक को दर्शाता है कि लॉक डाउन जैसी स्थिति में भी शराब का अबैध कारोबार जारी है अब जांच के बाद ही देखने मे आयगा की इतनी बड़ी मात्रा में शराब को किसने शराब माफिया को सप्लाई किया ? शराब किस कंपनी की बनी हुई है? बेच नंबर क्या है?अव देखना ये है कि आबकारी विभाग और पुलिस के हत्थे मुख्य कर्ता-धर्ता पकड़ में आयगे या बस हर बार की तरह अंतिम आरोपी पर ही कार्यबाही कर वीराम दे दिया जायेगा।