कराची के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ PIA का प्लेन, दर्ज़न भर से ज्यादा घर आए चपेट में
- प्लेन में सवार थे 98 लोग
- मकानों पर क्रेश हुआ विमान
- कई मकान आए जद में
कराची।
पाकिस्तान (Pakistan) के कराची से एक बड़े विमान हादसे की खबर आ रही है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का लाहौर से कराची जा रहा विमान कराची एयरपोर्ट के पास क्रैश (Crash) हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार विमान में करीब 100 यात्री सवार थे। यह जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास क्रैश हुआ। मिली जानकारी के अनुसार प्लेन में आई तकनीकी खराबी की वजह से हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि दर्जनों घर इस विमान की चपेट में आए हैं। विमान रिहायशी इलाके के पास गिरा है।
मॉडल कॉलोनी के पास जिन्ना गार्डन इलाके में गिरा प्लेन
स्थानीय मीडिया के अनुसार फ्लाइट A-320, 90 यात्रियों को लेकर जा रही थी। विमान लाहौर से कराची जा रहा था और मालिर में मॉडल कॉलोनी के पास जिन्ना गार्डन इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दुर्घटनास्थल से धुएं के गुबार उठते दिखाई दे रहे हैं। एंबुलेंस और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, विमान के उतरने से एक मिनट पहले उसका संपर्क टूट गया था। पाकिस्तानी सेना क्विक रिएक्शन फोर्स और पाकिस्तान रेंजर्स के जवान दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। वे राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं।