सभी खबरें
रायसेन :- फैक्ट्री का छज्जा गिरने से मजदूर की मौत

रायसेन :- फैक्ट्री का छज्जा गिरने से मजदूर की मौत
रायसेन से अमित दुबे की रिपोर्ट:– रायसेन में फैक्ट्री का छज्जा गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. यह पूरा घटनाक्रम जिले की औद्योगिक क्षेत्र के थाना सतलापुर का है. बता दे की फैक्ट्र के अंदर मजदूर काम कर रहा था और तभी अंदर छत का छज्जा गिरने से उसकी मौत हो गई
मृतक का नाम विनोद पिता दीपक अगले उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 24 बिंदिया धाम कॉलोनी मंडीदीप का बताया जा रहा है
बालाजी तेल फैक्ट्री मंडीदीप में छज्जे पर कार्य करते समय छज्जा गिर जाने से सिर में काफी चोट आई जिसके बाद उसकी मौत हो गई,
सतलापुर पुलिस द्वारा मर्ग क़ायम कर मामले कि जांच की जा रही है
पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौपा जाएगा.