सीहोर:- मुख्यमंत्री के गृह जिले में किसान ने की आत्महत्या, यह बड़ी वजह आई सामने, कांग्रेस ने शिवराज सरकार को घेरा
मुख्यमंत्री के गृह जिले सीहोर में किसान ने की आत्महत्या
सीहोर :- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के गांव गुड़भेला के किसान बाबूलाल वर्मा ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि उनकी फसल खराब हो गई थी जिसकी वजह से वह काफी परेशान थे.
इसके बाद कांग्रेस नेता ओमकार सिंह मरकाम ने ट्वीट कर शिवराज सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan के गृह जिले सीहोर के गांव गुड़भेला के किसान बाबूलाल वर्मा द्वारा फसल खराब होने से परेशान होकर आत्महत्या करने की घटना अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। मेरी राज्य सरकार से मांग है कि वह मृतक किसान के पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपए राशि का मुआवजा दे। शिवराज सिंह सरकार के आते ही किसानों की आत्महत्याएं आरंभ हो गई हैं जो अत्यंत दुःखद है। यह किसान विरोधी सरकार है।
https://twitter.com/IncOmkarSingh/status/1301097205411901440?s=19
एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि बाढ़ से फसल खराब हुई है, फसलों के नुकसान की भरपाई करूंगा। धान भी अगर डूब गई है तो उसका भी सर्वे कराकर भरपाई करूंगा। फसल बीमा की राशि और राहत की राशि मिलाकर मैं नुकसान की पूर्ति करूंगा.
वहीं दूसरी तरफ किसान ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली.
https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1301100212262375425?s=19