भोपाल जिले की 7 सीटों पर 66% हुआ मतदान

MP Election 2023: भोपाल जिले की 7 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कल यानी की शुक्रवार को 66.62 प्रतिशत मतदान हुआ। आपको बता दें कि, पिछली बार 2018 में राजधानी की 7 सीटों पर 65.79 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं इस तरह पिछली बार के मुकाबले करीब 1 फीसदी ज्यादा मतदान हुआ।
आपको बता दें कि, भोपाल के 2049 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान के बाद मतदान दल सामग्री लेकर लाल परेड मैदान पहुंचे। जहां पर कलेक्टर स्वयं मतदान सामग्री वापसी कार्य की देख रेख की। इसके बाद मतदान दलों को रिलीव किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सबसे अधिक 78.54 प्रतिशत मतदान बैरसिया विधानसभा क्षेत्र में हुआ है। वहीं, उत्तर विधानसभा में 69.10, नरेला में 65.17, दक्षिण पश्चिम में 59.13, मध्य में 60.67, गोविंदपुरा में 63.14 जबकि हुजूर विधानसभा क्षेत्र में 70.54 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी है।
कहां कितना हुआ मतदान
बैरसिया – 78.54 76.63
उत्तर सीट – 68.8 65.87
नरेला – 64.14 65.47
दक्षिण पश्चिम – 53.2 62.58
गोविंदपुरा – 63.03 59.73
हुजूर – 70.02 69.68
भोपाल मध्य – 60.01 60.58