ताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

300 युवाओं ने एक साथ ली कांग्रेस की सदस्यता, विधायक और जिलाध्यक्ष ने किया स्वागत

दमोह। मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल के बीच दल बदल के साथ अब कार्यकर्त्ता भी पार्टी बदलने लगे हैं। अभी हाल ही में दमोह में रविवार को 300 युवाओं ने कांग्रेस की सदस्य्ता ले ली है। विधायक अजय टंडन और जिलाध्यक्ष रतन चंद जैन ने सभी को पार्टी का गमझा पहनाकर सदस्यता दिलाई।

दरअसल, जनपद सदस्य वीर सिंह लोधी के नेतृत्व में युवाओं ने बाइक रैली निकालकर अस्पताल चौराहा पहुंचे, जहां बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष जिला अध्यक्ष रतन चंद्र जैन और विधायक अजय टंडन से उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने का संकल्प लिया। वहीं इस दौरान जिला अध्यक्ष रतन चंद्र जैन ने कहा कि कांग्रेस की विचारधार से प्रभावित होकर आज 300 युवाओं ने पार्टी ज्वाइन की है। अब पार्टी को और मजबूती मिलेगी। वहीं विधायक अजय टंडन ने कहा कि जनपद सदस्य वीर सिंह लोधी के नेतृत्व में ये युवाओं ने कांग्रेस का दामन थामा है। हम दमोह ही नहीं पूरे प्रदेश में जीत हासिल करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button