ताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेसभी खबरें

यहां मिला सस्ता टमाटर! ऑनलाइन बिक्री शुरू

नई दिल्ली। महंगाई के चलते इन दिनों टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। वहीँ इसी बीच दिल्ली से राहत भरी एक खबर सामने आई हैं। जहां अब आप घर बैठे ऑनलाइन सस्ते दाम पर टमाटर मंगवा सकते हैं। सरकार की कृषि विपणन कंपनी नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने सोमवार को ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स के माध्यम से 70 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर टमाटर बेचना शुरू कर दिया है।

एनसीसीएफ के प्रबंध निदेशक एनीस जोसेफ चंद्रा ने बताया कि हमने दिल्ली-एनसीआर में टमाटर की बिक्री के लिए ओएनडीसी के साथ साझेदारी की है. सब्सिडी वाला टमाटर खरीदने के लिए उपभोक्ता रोजाना सुबह 9.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक ओएनडीसी के ऐप पर अपना ऑर्डर दे सकते हैं और इस ऑर्डर की डिलीवरी अगले दिन की जाएगी. ऑर्डर केवल 2 किलोग्राम प्रति ऑर्डर तक सीमित है. उन्होंने कहा, उपभोक्ता को बिना किसी अतिरिक्त लागत के घर पर डिलीवरी की जाएगी. चंद्रा ने कहा कि शुरुआत में टमाटर ओएनडीसी में सूचीबद्ध खरीदारों के ऐप जैसे पेटीएम, मैजिकपिन, मिस्टोर और पिनकोड के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button