ताज़ा खबरेंमेरा देशराज्यों सेसभी खबरें

अगस्त से चलेंगी ये 6 एक्सप्रेस ट्रेनें, 8 ट्रेन रद्द।

 

मध्य प्रदेश रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत। 7 अगस्त से यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है जो इटारसी से लेकर भोपाल स्टेशन तक चलेगी । इस ट्रेन में कुल 18 कोच होंगी जिसमे 3A के चार कोच, स्लीपर क्लास के 5, जनरल के 7 और 2 एसएलआरडी शामिल है।

ट्रेन शेड्यूल।

ट्रेन की संख्या no. 06593 है। यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन 7 रविवार अगस्त को यशवंतपुर स्टेशन से दोपहर 2.30 बजे निकली है और चलने के तीसरे दिन रात 1.50am बजे इटारसी और 4.25am बजे भोपाल पहुंचेगी।
भोपाल में यह ट्रेन केवल 5 मिनट के लिए रुकेगी। वहीं गाड़ी संख्या 06594 हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन 11 अगस्त को हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से दोपहर 3.55 बजे चलेगी।

रतलाम स्टेशन पर रुकने के साथ ये ट्रेन मुंबई सेंट्रल-जयपुर-बोरीवली के मध्य स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा।
09183 मुंबई सेंट्रल-जयपुर एक्सप्रेस, 10 अगस्त को मुंबई सेंट्रल से रात 10ः50 बजे निकलेगी और रतलाम से गुजरते हुए अगले दिन शाम 6:30 बजे जयपुर तक पहुंच जाएगी। इसी के साथ 09184 जयपुर-बोरीवली स्पेशल एक्सप्रेस 11 अगस्त को जयपुर से शाम 7ः35 बजे चलकर रतलाम (3ः05/3ः10) होते हुए 12 अगस्त को दोपहर 12ः30 बजे बोरीवली पहुंचेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button