ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंसभी खबरें

पुलिस वाला बनकर की शादी तो दूल्हन ने पहुंचाया जेल! जानिए क्या है मामला

विदिशा। मध्यप्रदेश में आये दिन अजब गजब मामले सामने आते रहते हैं। एक बार फिर विदिशा जिले के कुरवाई थाना क्षेत्र में शादी के दो दिन बाद ही दूल्हा के जेल चले जाने का मामला आया है। दूल्हे ने धोखा देकर शादी की थी। उसकी चालाकी काम नहीं आई और असलियत उजागर होते ही शादी के दूसरे दिन ही जेल पहुंच गया। जानकारी के अनुसार फर्जी पुलिस वाला बनकर शादी रचाने वाले एक युवक के खिलाफ उसकी नवविवाहित पत्नी ने कुरवाई थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। नववाहिता भोपाल की रहने वाली है। जबकि उसका पति रूपसिंह अहिरवार पुत्र रघुवीर विदिशा जिले के कुरवाई थाना क्षेत्र के कोठा गांव का निवासी है। आरोपी युवक ने शादी से पहले ना केवल आरपीएफ में पुलिसकर्मी होने का झूठ बोला, बल्कि वर्दी पहनकर ही वह लड़की देखने के लिए उसके घर पहुंचा था। इस दौरान युवती के परिजनों को पुलिसकर्मी होने का सबूत देने पुलिस आईडी कार्ड और पे-स्लिप की फोटो कॉपी भी साथ लेकर पहुंचा था। ये सब देखकर युवती और उसके परिजन उसके झांसे में आकर शादी के लिए राजी हो गए।

जिसके बाद 6 मई 2023 को दाेनाें की शादी हो गई। साथ ही दो दिन बाद फर्जी पुलिस वाले दूल्हे की हकीकत उजागर हो गई। और नवविवाहिता के रिश्तदारों ने दूल्हे की पोल खोल दी। नविवाहिता ने थाने में पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने एक्शन लेने में देरी नहीं की। एसपी ने संभागीय स्तर की टीम बनाकर आरोपी रूप सिंह के गांव कोठा भेजा। पुलिस ने गांव पहुंचकर आरोपी रूपसिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि आरोपी रूप सिंह पुलिस की नकली वर्दी का गलत इस्तेमाल भी करता था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button