ताज़ा खबरेंसभी खबरें
नशे में धुत बीजेपी नेता ने की फायरिंग: मचा हड़कंप

जबलपुर। मध्यप्रदेश में बीजेपी नेताओं में सत्ता का सुरूर सर चढ़ कर बोल रहा है। एक बार फिर जबलपुर शहर में नशे में धुत बीजेपी नेता ने सड़क पर तबाततोड़ फायरिंग की। जिसके चलते वहां अफरा-तफरी मच गई। घटना धन्वंतरि नगर के अंधमूक बायपास की है।
मामला सामने आते ही पुलिस ने फायरिंग करने वाले बीजेपी नेता मुकेश दुबे के साथ दो अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी बीजेपी नेता के कब्जे से लाइसेंसी रिवाल्वर और कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने नेता की स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त की है। उन्होंने अपने दो साथियों के साथ जन्मदिन की पार्टी से लौटते वक्त फायरिंग की। सत्यम चक्रवर्ती और एक अन्य युवक के साथ जन्मदिन की पार्टी में कटंगी निवासी बीजेपी नेता पहुंचा था। आरोपी कटंगी इलाके का सरपंच भी रह चुका है।