ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें
दमोह के हिजाब विवाद पर गृहमंत्री नरोत्म मिश्रा बोले- दूसरे धर्म की भवना आहत करना गलत
प्रणय शर्मा, भोपाल। मध्य प्रदेश के दमोह में एक प्राइवेट स्कूल पर बड़ा आरोप लगा है। स्कूल की हिन्दू छात्राओं के अनुसार, उन्हें हिजाब पहनने के लिए मजबूर किया जा रहा है। यह बात सामने आते ही हिन्दू संगठन एक्टिव हो गए और पुलिस में शिकायत की गई, जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई। इस मामले में राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को कहा कि हिजाब पहनना, कलावा उतरवाना भोपालपन नहीं है। उन्होंने कहा कि दूसरे धर्म की भावना आहत करना गलत है। यह निंदनीय कृत्य कहलता है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को अतिक्रमण की कार्रवाई शुरू हो गई है। यह कार्रवाई आज भी जारी रहेगी। साथ ही आरोपियों को जल्द गिरफ्तार भी किया जाएगा।