नए साल में पति निक को किस करके प्रियंका ने मनाया जश्न,तस्वीरें हुई वायरल
नए साल में पति निक को किस करके प्रियंका ने मनाया जश्न,तस्वीरें हुई वायरल
बॉलीवुड से हॉलीवुड का सफर तय करने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने नए साल का जश्न अपने पति निक जोनास के कॉन्सर्ट में मनाया. फ्लोरिडा में हुए इस कॉनसर्ट की कई वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. प्रियंका चोपड़ा स्टेज पर निक जोनास के रोमांटिक अंदाज़ में किस करती हुईं नज़र आ रही हैं. जोनास भाईयों के इस म्यूजिक कंसर्ट में प्रियंका चोपड़ा लाल रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत अंदाज़ में पहुंची थीं, जबकि निक जोनास काले रंग की पैंट और जैकेट में नज़र आए.
इस कॉनसर्ट में निक के साथ केविन जोनास और जो जोनास ने भी परफॉर्म किया. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा सोफी टर्नर के साथ जोनास भाईयों को चियर करती हुईं नज़र आईं. लेकिन जैसे ही रात के 12 बजे, सोफी के साथ प्रियंका चोपड़ा भी स्टेज पर पहुंच गईं और नए साल का स्वागत खास अंदाज़ में किया.