रायसेन :- श्री गणेश जी की नगर परिक्रमा के साथ शुरू हुई श्रीरामलीला मेले की शानदार शुरूआत
द लोकनीति के लिए रायसेन से अमित दुबे की रिपोर्ट :- कल रविवार को एतिहासिक श्री रामलीला महोत्सव की शुरूआत भगवान श्री गणेश जी की भवय शोभा यात्रा व नगर परिक्रमा के साथ शुरू हुई। शहर के प्राचीन बड़े मंदिर से श्री गणेश जी की शोभायात्रा पूजा अर्चना के साथ शुरू हुई। शोभा यात्रा तिपटटा बाजार, रामजानकी मंदिर, पुराना कोतवाली, भोपाल मार्ग सागर तिराहा होते हुए रामलीला गेट महामाया चैक, साँची मार्ग, माता मंदिर चौराहा, तालाब मोहल्ला मार्ग होते हुए सीधे श्रीरामलीला मैदान पहुंची। शोभायात्रा का शहर में अनेक स्थानो पर लोगो ने भगवान गणेश की पूजा अर्चना एवं आरती उतार कर आशीर्वाद लिया गया। शोभायात्रा में श्रीरामलीला मैला आयोजन समिति के अध्यक्ष ब्रजेश चतुर्वेदी, हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, रामलीला संचालक पंडित राजेन्द्र शुक्ला, गिरजेश चतुर्वेदी, राजेन्द्र सिंह राठोर, संदीप दुवे, गंगा प्रसाद शर्मा,बबलू ठाकुर ,अवधेश दीक्षित, बाबूलाल चक्रवर्ती, प्रकाश पारासर, अनिल तिवारी, तिलक शाक्या, हल्ला महाराज, भगवान दास लोहट, लीला सोनी, विकास शर्मा, राधेश्याम चौरसिया, आदित्य शर्मा पंकज शर्मा, सीएल गौर सहित रामलीला समिति के पदाधिकारी व सैकड़ो कार्यकर्ता और धर्म प्रेमी शामिल हुए। रामलीला मैदान पहुंच कर भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना कर आरती की गई एवं प्रसादी वितरण की गई।