सभी खबरें
CAB BILL: जतिन बोरा ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा, भाजपा छोड़ी
- असम अभिनेता और नेता है जतिन बोरा
- पार्टी छोड़ प्रदर्शन में हुए शामिल
CAB BILL पर सबसे ज्यादा विरोध असम राज्य में हो रहा है. इस विरोध के बीच राजनीति के गलियारे से बगावत के सुर उठ पड़े है. असम के अभिनेता और नेता जतिन बोरा ने इस बिल के विरोध में भाजपा को छोड़ दिया है.
जतिन बोरा ने पार्टी को छोड़ने के बाद प्रदर्शन में भी हिस्सा लिया है. बता दें कि बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने भी अपना विदेश दौरा रद्द कर दिया है.