MP Elections 2023: जयवर्धन सिंह ने भरा नामांकन, साथ में थे पिता

मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने गुरुवार को राघौगढ़ सीट से नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान चुनावी हलफनामे में उन्होंने ने अपनी चल और अचल संपत्ति का ब्यौरा दिया है। जिसके अनुसार, उनके पास 25.55 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है। वहीं, उनकी पत्नी 6 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति की मालकिन है। जयवर्धन सिंह जब नामांकन भरने निर्वाचन ऑफिस जा रहे थे तो उनके साथ पिता और पूर्व सीएम दिग्विजय और कार्यकर्ता मौजूद थे. जयवर्धन ने हलफनामे में अपनी उम्र 37 साल बताई है।
कांग्रेस उम्मीदवार जयवर्धन सिंह ने चुनावी हलफनामे में बताया कि, उनके पास 6.97 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 18.58 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। वहीं उनकी पत्नी के पास 4.64 करोड़ की चल और 2.54 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। इसके अलावा कांग्रेस नेता जयवर्धन ने अपने आय का स्रोत भी हलफनामा में बताया है। उन्होंने हलफनामा में लिखा है कि, मैं विधायक हूं। मुझे वेतन और भत्ता मिलता है। इसके अलावा मुझे किराए, ब्याज और कृषि से आय होती है।
आपको बता दें कि, पहली बार जयवर्धन सिंह ने कांग्रेस के टिकट से राघोगढ़ से ही 2013 में चुनाव लड़ा था और 59,000 वोटों से जीते थे। 2018 में उन्होंने फिर चुनाव लड़ा और जीत गए। जब 2018 में कमलनाथ की सरकार बनी थी तो उन्हें शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी। आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें हैं। एमपी में मतदान 17 नवंबर को कराया जाएगा, जबकि 3 दिसंबर को मतगणना है।