ताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़राज्यों सेसभी खबरें

दिग्गी’ के बयान पर BJP का तंज

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच नेताओं की बयानबाजी से सियासी पारा गरमाने लगा है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के PFI को लेकर दिए बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि जिस पीएफआई ने देश में आतंकी गतिविधियां फैलाई उससे कांग्रेस की हाथ मिलाई पर जनता धुलाई करेगी। यह कांग्रेस का आतंकप्रेमी ईकोसिस्टम है, जो विदेश में हमास से हमदर्दी और देश में पीएफआई से प्रेम दिखा रहा है। वहीं दिग्विजय ने भी ट्वीट कर इस पूरे मामले में सफाई दी है।

अग्रवाल ने दिग्विजय सिंह  के बयान का वीडियो शेयर कर लिखा कि यह कौन सी नई आतंकी जांच की एजेंसी दिग्विजय सिंह को मिल गई है। इन्हें ऐसा इसलिए लगेगा क्योंकि जिनके सुर सदैव पाकिस्तान के सुर से मिलते रहे हो, जिनके मन में आतंकवादियों के प्रति अथाह प्रेम झलकता हो, जो 26/11  मुंबई हमले को हिंदू आतंकवाद से जोड़कर ए पुस्तक का विमोचन करते हो, जो आतंकवादियों को मासूम बताने की मंशा रखते हो, जो आतंकवादियों को प्रेरित करने वाले जाकिर नाइक के साथ मंच साझा कर गलबहियां करते हो, जो बाटला हाउस एनकाउंटर में आतंकियों के एनकाउंटर को फर्जी बताते हो, जो हिंदुओं को आतंकवादी घोषित करने में पुरजोर ताकत लगाते रहे हो, उन्हें पीएफआई पर छापे झूठे ही लगेंगे।

वहीं इस पूरे मामले में दिग्विजय सिंह ने ट्वीटर पर ट्वीट कर सफाई देते हुए कहा कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया है, जो मैंने नहीं कहा उसे गलत तरह से quote किया जा रहा है। दिग्विजय ने कहा कि सांप्रदायिकता भड़काने वाले संगठन PFI का मैंने कभी समर्थन नहीं किया। मैं धर्म के नाम से सांप्रदायिकता फैलाने वाले व्यक्ति/संगठन के खिलाफ हूँ और सदैव रहूँगा।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button