ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें
टेरर फंडिंग को लेकर MP ATS की बड़ी कार्रवाई
भोपाल। मध्य प्रदेश ATS ने टेरर फंडिंग को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए नीमच से दीपक सिंघल नाम के व्यापारी को हिरासत में लिया है। सूत्रों के मुताबिक टेरर फंड को लेकर दीपक सिंघल ने करोड़ों रुपए का हवाला दिया था, हवाला शेल कंपनियों के माध्यम से किया गया था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार व्यापारी के चीन के साथ कनेक्शन बताए जा रहे है।बताया गया है कि कई देशों में व्यापारी ने हवाला के माध्यम से करोड़ों रुपए की हेरा-फेरी की है।
वहीं टेरर फंडिंग को लेकर NIA ने देशभर के करीब 12 ठिकानों पर छापेमार की है। PFI के ठिकानों पर यह रेड जारी है। मध्यप्रदेश, UP, राजस्थान समेत दिल्ली में NIA छापेमारी कर रही है। वहीं भोपाल में भी NIA ने पीएफआई को लेकर खानू गांव में रेड मारी है। फिलहाल कार्रवाई जारी है।