MP: केंद्रीय मंत्री-सांसदों को टिकट देने पर उमा भारती ने कही ये बात…
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की दो सूची जारी कर दी है, जिसमें कुछ मौजूदा केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को भी टिकट दिया है। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि इस फैसले का स्वागत है। ये सभी अपने-अपने क्षेत्र में ऐसी लहरें पैदा करेंगे, जिससे पूरा प्रदेश लाभान्वित होगा। भाजपा की फायर ब्रांड नेता और पूर्व सीएम उमा भारती न ट्वीट कर लिखा कि हमारी पार्टी ने मध्य प्रदेश में कुछ केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा है, इस निर्णय का अभिनंदन। यह सभी नाम अपने-अपने क्षेत्र में ऐसी लहरें पैदा करेंगे जिससे पूरा प्रदेश विधानसभा चुनाव में लाभान्वित होगा। वहीं उमा भारती ने खुद के चुनाव लड़ने को लेकर मीडिया से अपील करते हुए कहा कि मेरे विधानसभा या लोकसभा चुनाव के बारे में चर्चा ना करें, प्रश्न ना करें।
3. मैं इस ट्वीट के माध्यम से ही अपने सभी आत्मीयजनों इसमें टेली मीडिया एवं प्रिंट मीडिया दोनों के भाई बहन भी शामिल हैं के संपादकों से आग्रह करती हैं कि आपके संवाददाता मेरे विधानसभा या लोकसभा चुनाव के बारे में चर्चा ना करें, प्रश्न ना करें।
— Uma Bharti (@umasribharti) October 3, 2023
इन मंत्रियों को मिला टिकट
बता दें कि मध्य प्रदेश में भाजपा ने तीन केंद्रीय मंत्रियों को विधानसभा का टिकट दिया है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी से उम्मीदवार बनाया है। जबकि मंत्री प्रह्लाद पटेल को नरसिंहपुर से टिकट दिया गया है, वहीं राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को मंडला जिले की निवास विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है।