ताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेसभी खबरें

4 अक्टूबर को मतदाता सूची का किया जायेगा अंतिम प्रकाशन, सभी मतदान केंद्रों पर होगा वाचन

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने सारी तैयारियां कर ली है। प्रदेश में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। 4 अक्टूबर को वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। 64523 मतदाता केंद्रों पर बीएलओ सूची पढ़कर सुनाएंगे। चुनाव आयोग ने इसके निर्देश दिए है। जिला स्तर पर सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के साथ बैठक भी होगी। अंतिम प्रकाशन की सर्टिफाइड कॉपी और एक कॉपी सीडी में भी उपलब्ध कराई जाएगी।

फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 अंतर्गत 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि 4 अक्टूबर को प्रदेश के सभी 64 हजार 523 मतदान केंद्रों पर बीएलओ मतदाता सूची का वाचन करेंगे। जिलास्तर पर मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के साथ बैठक की जाएगी और उन्हें मतदाता सूची की एक मुद्रित प्रति और एक प्रति सीडी उपलब्ध कराई जाएगी। इस संबंध में समस्त कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए गए हैं।

इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय की बेवसाइट www.ceomadhyapradesh.nic.in पर उपलब्ध रहेगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि कोई भी मतदाता अपना विवरण भारत निर्वाचन आयोग के Voter Service Portal, voters.eci.gov.in पर अपनी जानकारी प्राप्त कर सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button