MP: NSUI कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झड़पः प्रदर्शन में थाना प्रभारी को आई चोट
सीहोर। एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज अपनी मांगों को लेकर जंगी प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया। इस बीच एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं एवं पुलिस में झड़प भी देखी गई। इस झड़प में मंडी थाना टीआई जगदीश सिंह सिद्धू को मामूली चोट भी आई है। एनएसयूआई कार्यकर्ता आष्टा कॉलेज के प्रिंसिपल प्रवीण प्रजापति पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर अड़े रहे। बाद में प्रशासन द्वारा आष्टा कॉलेज के प्रिंसिपल पर कार्रवाई करने का तीन दिन का समय दिया गया तब जाकर एनएसयूआई कार्यकर्ता मानें। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने कहा कि आष्टा कॉलेज के प्रिंसिपल पर पूर्व में छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं और इस मामले की पुलिस में एफआईआर भी दर्ज है।
इसके बाद भी उनको प्रिंसिपल बना दिया गया है। हमने कई बार प्रशासन को अवगत कराया परंतु इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसके अलावा एनएसयूआई द्वारा देश में नई शिक्षा नीति पर भी सवाल खड़े किए गए है। जानकारी राजीव गुजराती एनएसयूआई कार्यकर्ता ने दी।