दिल्ली में शिवलिंग के आकार वाले फव्वारों पर बढ़ा विवाद
नई दिल्ली। राजधानी में जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर हनुमान मंदिर जंक्शन पर लगे शिवलिंग के आकार वाले फव्वारों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर तस्वीरों के साथ आम आदमी पार्टी सरकार के लोक निर्माण विभाग पर आरोप लगाए जा रहे हैं। साथ ही आप ने इस मामले पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए एलजी पर हिंदुओं की भावनाओं का आहत करने का आरोप लगाते हुए फव्वारे हटाने की मांग की है।
आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली छावनी क्षेत्र में एक चौराहे पर शिवलिंग को फव्वारे का रूप देकर हिंदुओं की भावनाओं को आहत पहुंचाया गया. भाजपा का आधिकारिक सोशल मीडिाय अकाउंट भी शिवलिंग वाले फव्वारे लगाने के लिए केंद्र सरकार को बधाई दे रहा है. सनातन धर्म में शिवलिंग पर शुद्ध जल चढ़ाया जाता है, लेकिन इस शिवलिंग पर गंदा पानी गिरता है. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म का अपमान करने के लिए एलजी विनय कुमार सक्सेना को तुरंत हटाया जाए.