Bhopal: मंत्रालय के सामने धरने पर बैठे बीजेपी के पूर्व विधायक, कांग्रेस विधायक पर लगाए ये गंभीर आरोप
भोपाल / खाईद जौहर – मध्यप्रदेश की राजधानी भोपल में बीजेपी के पूर्व विधायक मंत्रालय के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए। बीजेपी विधायक कालूसिंह ठाकुर का आरोप है कि धरमपुरी के कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेढ़ा उनके द्वारा विधायक निधि से क्षेत्र में चलाए जा रहे टेंकरों पर से उनका नाम हटवा कर अपना नाम लिखवा रहे हैं और उन्हें विधानसभा क्षेत्र से बाहर चला रहे हैं।
इसके अलावा बीजेपी विधायक कालूसिंह ठाकुर ने कांग्रेस विधायक पर आरोप लगते हुए कहा कि उनके द्वारा विधायक निधि से लगाए गए बस स्टेंड के यात्री प्रतिक्षालय को हटाकर दूसरी जगह लगा रहे हैं। ठाकुर का कहना है कि दो प्रतिक्षालय उन्होंने निजी खर्चे से बनाए हैं। उसका बिल पेश करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा प्रतीक्षालयों पर गलत कार्रवाई की हैं। दो प्रतीक्षालय गलत थे। उन्हें हटाने में कोई दिक्कत नहीं थी। जबकि दो सही थे। उन्हें भी हटाया गया।
बीजेपी के पूर्व विधायक ने बताया कि यही कारण है कि मैं धरने पर बैठा हूं। उधर, पुलिस को जैसे ही इसकी सुचना मिली तो पुलिस ने ठाकुर को उठा लिया। पुलिस का कहना था कि यहां किसी को भी धरना देने की अनुमित नही हैं।