ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा-‘भारत में रहना है तो सीताराम कहना होगा’: धर्म विरोधियों हो जाओ सावधान, विरोध करने वालों की ठठरी बांध दी जाएगी

जबलपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हमेशा अपने बयानों के लेकर चर्चा में बने रहते हैं ,एक बार फिर पंडित Dhirendra Krishna Shastri) का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने एक बार फिर हिंदू राष्ट्र का नारा बुंलद करते हुए कहा कि धर्म विरोधियों सावधान हो जाओ, अब नहीं चलेगा, भारत में रहना है तो सीताराम सीताराम कहना पड़ेगा। जबलपुर के पनागर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के विश्राम दिवस पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भारत में रहना है तो सीताराम कहना होगा। एक बार फिर दोहराया है कि भारत में विदेशी ताकतें टिक नहीं पाएंगी। रामनवमी के दिन देश के कई जगहों पर पत्थर फेंके जाने की घटनाओं पर भी उन्होंने जमकर नाराजगी जताई और कहा है कि राम के नाम पर पत्थर फेंकना देश के लिए दुर्भाग्य की बात है।

उन्होंने साफ किया कि सनातन और संत का विरोध करने वाले लोगों की ठठरी बांध दी जाएगी और इसके लिए उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि धर्म विरोधियों हो जाओ सावधान, अब नहीं चलेगा, भारत में रहना है तो सीताराम कहना है। सब एकता से साथ आगे बढ़ो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button