ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

MP: इंदौर में 1000 करोड़ से बनेगा वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की जनता को हाल ही में अत्यधिक सुविधाओं से भरपूर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की सौगात मिली थी। अब इसके बाद देश के स्वच्छ शहर और राज्य के आर्थिक नगरी कही जाने वाले इंदौर वासियों को जल्द ही वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन की सौगात मिलने वाली है। रेल मंत्रालय रेलवे स्टेशन को राजवाड़ा के डिजाइन के आधार पर बनाने की योजना बना चूका है। इसके लिए इसी महीने इसके टेंडर भी जारी कर दिए जाएंगे। आपको बता दें कि 1000 करोड़ की लागत से बनने जा रहे इंदौर का नया रेलवे स्टेशन तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जो इसे अपनी तरह का पहला रेलवे स्टेशन भी बनाएगा। नए रेलवे स्टेशन के लिए रेल मंत्रालय की ओर से 15 फरवरी 2023 को टेंडर जारी किए जाएंगे। टेंडर जमा करने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल तक होगी और 15 जून तक तय कर लिया जाएगा कि, किस कंपनी को टेंडर दिया जाएगा।

आपको बता दें कि, इंदौर रेलवे स्‍टेशन के नवीनीकरण की खास बात ये होगी कि, इसका डिजाइन राजवाड़ा से प्रेरित होगा और यहां स्‍काय वॉक और नई दिल्ली की तर्ज पर मेट्रो स्‍टेशन को जोड़ा जाएगा। साथ ही, पार्क रोड स्टेशन का विकास भी किया जाएगा। इस संबंध में इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर रेलवे स्‍टेशन को डेवलप करने के लिए मास्‍टर प्‍लान बनाया जा चुका है। इसी प्लान की तर्ज पर निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। इंदौर देश में सबसे तेजी से बढ़ता हुआ शहर है। जहां पूरे देश के साथ साथ विदेशों तक से लोग पहुंचते हैं। ऐसे में रेलवे स्‍टेशन को यात्रियों की बढ़ती हुई संख्‍या के हिसाब से सुविधाएं दी जाएंगी। रेलवे स्टेशन के अंदर आने वाले यात्रियों को काफी कुछ एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं का आभास होगा।

रेलवे की ओर से जारी मास्टर प्लान पर गौर करें तो अत्‍याधुनिक स्‍टेशन का भव्‍य प्रवेश द्वार, रूफ प्‍लाजा, एक्‍जिक्‍यूटिव लाउंज, अतिरिक्‍त प्रवेश द्वार, प्‍लेटफॉर्म कवर शेड, स्‍टेशन क्षेत्र का हाईटेक ड्रेनेज सिस्टम, वाई-फाई आदि सुविधाएं यहां यात्रियों को मिलेंगी। इंदौर स्‍टेशन के नवीनीकरण में करीब 1 हजार करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे, जिसमें से 340 करोड़ रुपए इस साल के बजट में आवंटित किए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button