राजधानी भोपाल में नरसंहार संग्रहालय बनाने को लेकर ट्वीटर वॉर, दिग्विजय सिंह ने किया विरोध तो, इधर फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया पलटवार
भोपाल/प्रियंक केशरवानीः- कश्मीरी पंडितो को पलायन और नरसंहार को लेकर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर विवाद थमने का नाम ही नही ले रही है। पूरा देश इस फिल्म को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री इन दिनों राजधानी भोपाल में हैं जहां उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुलाकात की और कश्मीरी हिन्दुओं का साथ पौधा रोपण कार्यक्रम किया, बीते शुक्रवार जब उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ प्रेस कांफ्रेंस की तो उन्होंने सीएम से मांग की, कि वह भोपाल में विश्व का पहला नरसंहार संग्रहालय बनाना चाहते हैं। इसके बाद सीएम ने भी पत्रकार वार्ता के दौरान ही बोल दिया की वह संग्रहालय बनाने में समर्थन करेंगे।
बता दें कि भोपाल में संग्रहालय बनाने की स्वीकृति के बाद प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है, वहीं प्रदेश से कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए विवेक रंजन अग्निहोत्री पर निशाना साधते हुए कहा- मैं पूरी तरह से भोपाल में नरसंहार संग्रहालय बनने के खिलाफ हूं। भोपाल में सांप्रदायिक सद्भाव को नहीं बिगड़ने देंगे। मैं इसका विरोध करता हूं।
दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने उनपर पलटवार करते हुए ट्वीट कर कहा कि- माननीय दिग्विजय सिंह जी, आप 38 सालों में भोपाल गैस त्रासदी पर एक मेमोरियल तो बना नहीं पाए, यदि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मानवता के लिए नेक काम कर रहे हैं तो ईर्ष्या क्यों? नाकामी छुपाने के लिए?