सभी खबरें

नफ़रत और घृणा फेलाकर चुनाव….पर देश का क्या? मोदी जी, अग्नि-परीक्षा कब तक?: जीतू पटवारी

नई दिल्ली : 5 राज्यों में चुनाव खत्म होते ही तेल के दाम बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया था। 137 दिनों तक तेल की कीमतें स्थिर थीं। लेकिन, भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के भाव में आज (शनिवार) फिर बढ़ोतरी की है। इंडियन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के रेट में आज 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए हैं। यानी बीते 5 दिनों के भीतर पेट्रोल और डीजल की कीमत में 3.20 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। 

बता दे कि देशभर में 22 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी। इसके बाद 23 मार्च को भी दोनों ही ईंधनों की कीमतों में 80-80 पैसे का इजाफा किया गया था। वहीं, 25 और 26 मार्च को भी तेल कंपनियों ने राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल के भाव में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। 

वहीं, लगातार दो दिन 80-80 पैसे बढ़ने पर मूडीज रेटिंग एजेंसी ने कहा कि इससे संकेत मिलता है कि पेट्रोल-डीजल के दाम एक बार में न बढ़ाकर धीरे-धीरे बढ़ाए जाएंगे।

जानें महानगरों में बढ़त के बाद पेट्रोल-डीज़ल के क्या है दाम 

  • दिल्ली – 98.61……89.87
  • मुंबई – 113.35….. 97.55
  • कोलकाता – 108.02….93.01
  • चेन्नई – 104.43…….. 94.47

जबकि, मध्य प्रदेश के बालाघाट में पेट्रोल के दाम 113.03 रुपये प्रति ली पहुंच गए हैं। जबकि डीजल 96.30रू प्रति लीटर बिक रहा है। 

इधर, लगातार बढ़ रहे दामों को लेकर पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा। जीतू पटवारी ने ट्वीट करते हुए लिखा की – चुनाव खत्म, खेल शुरू! नरेंद्र मोदी जी, #पेट्रोल_डीजल आज फिर महंगे हुए हैं! तेल कंपनियों ने चौथी बार कीमत 80 पैसे बढ़ाई, 05 दिन में अब तक 03 रुपए 20 पैसे का इजाफा हो चुका है! नफ़रत और घृणा फ़ेलाकर चुनाव ….पर देश का क्या ? अग्नि-परीक्षा कब तक? #PetrolDieselPriceHike

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button