शोएब के दूसरे बच्चे के जन्म पर भज्जी ने दी उन्हें मजाकिया अंदाज में बधाई कहां स्पीड अभी भी कम नहीं हुई भाई
- पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर एक बार फिर से पिता बने
- हरभजन ने मजाकिये अंदाज में कहा- स्पीड अभी भी कम नहीं हुई भाई
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर एक बार फिर से पिता बने, शोएब ने जैसे ही अपनी खुशी ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया ,तो बधाइयों का तांता लग गया, बधाई देने वालों में क्रिकेटर फैन और उनको जानने पहचानने वाले लोग शामिल थे | एक ट्वीट जो ट्विटर पर ज्यादा वायरल हो रहा है, यह ट्वीट है भारत के खब्बू स्पिनर और टर्बोनेटर कहे जाने वाले हरभजन सिंह का जो मजाकिया अंदाज में हरभजन सिंह कह रहे हैं, बधाई हो शोएब अख्तर आपको दोबारा पिता बनने पर साथ ही दोस्त का मजे लेते हुए कहा की “स्पीड अभी भी कम नहीं हुई भाई” बस हरभजन का इतना कहना था और फैंस आ गए और लगा दी कमेंट की बौछार, शोएब अख्तर भी हरभजन के इस ट्वीट को अप्रिशिएट कर रहे है, शोएब ने भज्जी के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए कहा की “हा हा हा बाज आजा भज्जी” शोएब के साथ ही साथ फैंस जमकर इन दोनों के ट्वीट पर रिट्वीट्स और कमेंट कर रहे हैं|
God bless him❤️❤️❤️❤️❤️..congratulations @shoaib100mph speed kam nahi hui brother.. 😜😜 https://t.co/ByKS5HDKws
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) November 14, 2019 “>http://
God bless him❤️❤️❤️❤️❤️..congratulations @shoaib100mph speed kam nahi hui brother.. 😜😜 https://t.co/ByKS5HDKws
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) November 14, 2019
वैसे आपको बता दें कि कई न्यूज़ चैनल के माध्यम से आने वाले शो के दौरान भी शोएब अख्तर और भज्जी का मिलना जुलना लगा रहता है। इसके साथ ही साथ दोनों की दोस्ती भी जगजाहिर है वैसे आपको बता दें कि पाकिस्तान के इस गेंदबाज शोएब अख्तर का भारत आना काफी लगा रहता है चाहे वह आईपीएल का समय हो या फिर किसी अन्य कार्यक्रम में, वह भारत आते जाते रहते इस वजह से उनकी भारत में भी कई लोगों से काफी अच्छी दोस्ती है, चाहे वह क्रिकेट से जुड़े हुए लोग हैं या बॉलीवुड से जुड़े हुए| शोएब की मौजूदगी हर जगह रहती है।