चयनित शिक्षक नियुक्ति का कर रहा था इंतज़ार, सरकार से मिली निराशा, मौत को लगाया गले
- चयनित शिक्षक ने की आत्महत्या
- तीन सालों से कर रहा था नियुक्ति का इंतज़ार
- चयनित शिक्षकों को नहीं मिल रहा उनका अधिकार
मध्यप्रदेश/निशा चौकसे:- मध्यप्रदेश में चयनित शिक्षक तीन सालों से नियुक्ति का इंतज़ार कर रहें हैं. इसे लेकर शिक्षकों ने कई बार प्रदर्शन भी किया लेकिन सरकार की तरफ से नियुक्ति देना तो दूर किसी तरह की प्रक्रिया भी नहीं हुई. नियुक्ति नहीं मिलने से शिक्षकों को आर्थिक स्थिति में तंगी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आज प्रदेश में तीन सालों से नियुक्ति का इंतज़ार कर रहे युवक राकेश पाटीदार ने आत्महत्या कर ली, आज उसने अपने परिवार को अलविदा कह दिया. सरकार से लगातार गुहार करते रहे लेकिन सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया लेकिन युवक ने निराश होकर आज मौत को गले लगा लिया.
इसके पहले भी चयनित शिक्षकों ने कर ली आत्महत्या
प्रदेश में पहले धार में चयनित शिक्षक की आत्महत्या का मामला और अब खरगोन जिले में युवक की आत्महत्या का मामला सामने आया है. दोनों ही मामले नियुक्ति के इंतज़ार से निराश होकर की गई आत्महत्या के हैं. बढ़ती बेरोजगारी से युवा पीढ़ी तंग आ चुकी है, जिसके कारण लगातर प्रदेश में आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं.