मैं शर्मिंदा हूं कि ये मेरी पार्टी की सांसद (नेता नहीं) है, अजय विश्नोई का महिला BJP सांसद पर बड़ा हमला
मध्यप्रदेश/जबलपुर : भाजपा नेत्री (BJP leader) और सांसद मेनका गांधी ने हालही में एक पशु चिकित्सक से फोन पर बात करने के दौरान न केवल उसे धमकी दी बल्कि गालियां भी दीं।
दरअसल, गांधी और एक पशु चिकित्सक के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत का एक कथित ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जहां एक कुत्ते की कथित खराब तरीके से की गई सर्जरी के लिए डॉक्टर को गाली देते और धमकाते हुए एक महिला की आवाज सुनी जा सकती हैं। बीजेपी सांसद के इस व्यवहार से पशु चिकित्सक आहत हैं।
वहीं, इस मामले को लेकर नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सकों और छात्रों में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) के खिलाफ भारी गुस्सा हैैं। छात्रों ने उनके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया है और उनके फोटो जलाए हैं। छात्रों ने उनसे माफी मांगने की मांग की हैं।
इसी बीच मध्यप्रदेश के पूर्व पशु पालन व स्वास्थ्य मंत्री अजय विश्नोई ने सांसद की कड़ी निंदा की हैं। अजय विश्नोई ने ट्वीट करते हुए मेनका गांधी पर करारा निशाना साधा हैं।
अजय विश्नोई ने ट्वीट करते हुए लिखा की, “विगत दिवस सांसद श्रीमती मेनका गांधी ने पशु चिकित्सक डॉ विकाश शर्मा से जिन शब्दों में बात की, उससे वेटरनरी कॉलेज जबलपुर घटिया सिद्ध नहीं हो जाता है, परंतु यह जरूर सिद्ध हो जाता है कि मेनका गांधी निहायत ही घटिया महिला हैं. मैं शर्मिंदा हूँ कि ये मेरी पार्टी की सांसद (नेता नही) हैं.”
उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद मेनका गांधी के शब्दों से न ही नाना जी देशमुख विश्विद्यालय घटिया सिद्ध होता है और न ही जबलपुर परन्तु एक डॉक्टर के साथ हुए इस तरह के व्यवहार से यह जरूर सिद्ध हो गया है कि मेनका गांधी निहायत ही घटिया महिला है।