सभी खबरें
जबलपुर : शासकीय भूमि पर 120 हाइवा अवैध रेत जब्त
मध्यप्रदेश/जबलपुर : ग्राम बिलगड़ा स्थित नाव निर्मित गौ शाला के सामने शासकीय भूमि पर बिना किसी अनुमति के लगभग 120 हाइवा रेत का अवैध भण्डारण पाया गया हैं। मौक़े पर मौजूद स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि उक्त स्थान पर रेत का भंडारण मोनू सिंह ठाकुर निवासी पड़वार के द्वारा किया गया हैं।
मौके पर उक्त अवैध भंडारीत रेत को अज्ञात के रूप में लावारिस जप्त किया गया हैं। तथा ग्राम कोटवार एवं स्थानीय लोग की सुपुर्दगी में दिया गया हैं। उक्त स्थान पर एसडीएम नम: शिवाय अर्जरिया, खनि निरीक्षक देवेंद्र पटले, अभिषेक पटले तथा राजस्व एवं खनिज अमला द्वारा कार्यवाही की गई।