राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही 15 मार्च तक स्थगित
राज्यसभा और लोकसभा 15 मार्च तक स्थगित
नई दिल्ली/गरिमा श्रीवास्तव :-राज्यसभा और लोकसभा 15 मार्च तक स्थगित कर दिया गया है.
राज्यसभा में कृषि कानून को लेकर लगातार हंगामा मच रहा है.
इसी बीच विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में कहा कि हमारी मांग है कि जो किसान तीन कानून वापस लेने का आग्रह करके 105 दिनों से बैठे हैं उनकी बात सुनें और उस पर फिर से चर्चा हो। हम अगर चर्चा में आपके सामने कोई चीज लाते हैं तो आप उसे स्वीकार करो और उसे वापस लो.
उच्च पद पर बैठे लोग दें हिंदी में भाषण
राज्यसभा में बुधवार को भाजपा के एक सदस्य ने हिंदी सहित भारतीय भाषाओं के संवर्द्धन पर जोर देते हुए मांग की कि राष्ट्रपति और केंद्रीय मंत्रियों सहित उच्च पदों पर बैठे सभी व्यक्तियों को अपना भाषण और वक्तव्य हिंदी में देना चाहिए।
तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12:30 बजे तक के लिए स्थगित हुई थी. जिसके बाद लगातार हंगामा बढ़ते गया और सदन की कार्यवाही 15 तारीख तक रोक दी गई है