मैग्नीफिसेंट एमपी : मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में किया उद्घाटन, देश-विदेश से जुटे 900 उद्योगपति
इंदौर में कमलनाथ सरकार द्वारा 'मैग्निफिसेंट एमपी” का आयोजन
मुकेश अंबानी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से दिया संदेश
देश के बड़े औद्योगिक घरानों को मध्यप्रदेश में निवेश के तहत तैयार करने के उद्देश्य से कमलनाथ सरकार द्वारा आज इंदौर में 'मैग्निफिसेंट एमपी” का आयोजन किया गया है। जिसमें देश-विदेश के 900 से अधिक उद्योगपति शामिल किए जाएंगे। यह आयोजन इस मायने में अलग है कि इस बार केवल उन्हीं उद्योगपतियों को बुलाया गया है, जिनकी वास्तव में मध्यप्रदेश में निवेश की रुचि है। इस दौरान, खाद्य प्रसंस्करण, नवीन और नवकरणीय ऊर्जा, डाटा सेंटर, पर्यटन, दवा उद्योग समेत अन्य क्षेत्रों में भी निवेश की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान उद्योग मित्र नीति का निर्माण किया गया है। अब वास्तविक सिंगल विंडो सिस्टम होगा। उद्योगपति का प्रस्ताव उचित है तो सरकार सीधे निवेश संवर्धन समिति में इसे रखकर मंजूरी व्यक्त करेगी ।
औद्योगिक जगत के तहत मध्यप्रदेश की खूबियां यह हैं कि यहां पानी, बिजली, जमीन की सहज उपलब्धता है। इतना ही नहीं, मानव संसाधन भी बड़ी मात्रा में उपलब्ध है। देश के मध्य क्षेत्र में स्थित होने के कारण यहां की पहुंच आसान है। देश की लगभग 50 प्रतिशत आबादी सीधे मध्यप्रदेश से जुड़ी है। ऐसे में यहां हर उद्योग के लिए मुफीद वातावरण है। वैसे बता दें कि18 अक्टूबर को मुख्य कार्यक्रम के बाद आठ विशेष सत्र शामिल हैं । इन सत्रों की अहम् बात तो यह होगी कि इनका नेतृत्व कुमार मंगलम बिड़ला जैसे उद्योगपति द्वारा किया जाएगा ।
इस दौरान, विशेष सत्र दोपहर 2.30 से 3.30 बजे तक और शाम 4 से 5 बजे के बीच होंगे। इसके तहत, मुख्य कार्यक्रम में बिड़ला सहित गोदरेज समूह के आदि गोदरेज, आईटीसी के चेयरमैन संजीव पुरी, टोयोटा किर्लोस्कर समूह के वाइस चेयरमैन विक्रम किर्लोस्कर, सनफार्मा के चेयरमैन दिलीप सांघवी, इंडिया सीमेंट के वाइस चेयरमैन एन. श्रीनिवासन, एचईजी समूह के चेयरमैन रवि झुनझुनवाला, सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बैनर्जी, ट्राइडेंट समूह के चेयरमैन राजेंद्र गुप्ता, भारती इंटरप्राइजेस के एमडी राकेश भारती मित्तल और नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत संबोधित करेंगे। वहीं, मुकेश अंबानी ने अपनी जरूरी बोर्ड बैठक की वजह से आने में असमर्थता जताई है। उनका वीडियो संदेश प्रसारित किया गया है ।