सभी खबरें

Slow Over Speed के लिए आईसीसी ने भारतीय खिलाड़ियों पर लगाया जुर्माना, कप्तान कोहली ने मानी गलती

Slow Over Speed के लिए आईसीसी ने भारतीय खिलाड़ियों पर लगाया जुर्माना, कप्तान कोहली ने मानी गलती

 द लोकनीति डेस्क/गरिमा श्रीवास्तव :-आईसीसी इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मैच को लेकर लोअर स्पीड की वजह से भारतीय खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया है. 
शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर धीमी ओवर गति के लिए खिलाड़ियों को उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ेगा… 

 बताते चलें कि इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने 50 वर्ष पूरे करने के लिए 4 घंटे और 6 मिनट लिए.  जिसके बाद भी भारतीय टीम को 66 रनों से हार उठानी पड़ी. 
आईसीसी ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, ‘आईसीसी की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए न्यूनतम ओवर गति उल्लघंन की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में गेंदबाजी नहीं कर पाने की स्थिति में प्रत्येक ओवर से उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है.’ 
 ‘कप्तान विराट कोहली ने उल्लघंन और प्रस्तावित जुर्माना स्वीकार कर लिया है, इसलिए आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.’  मैदानी अंपायर रॉड टकर और सैम नोगाजस्की, टीवी अंपायर पॉल रेफेल और चौथे अंपायर गेरार्ड एबोड ने यह उल्लंघन तय किया था.. 
 विराट कोहली ने इसे लेकर अपनी ग़लती बिना किसी जिरह के मान ली.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button