सभी खबरें

SBI के करोड़ों ग्राहकों को लगा झटका, बैंक ने सेविंग बैंक अकाउंट पर ब्याज दरों में की कटौती 

भारतीय स्टेट बैंक में सेविंग बैंक डिपॉजिट की ब्याज दरों में कटौती 

 

हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा सेविंग बैंक डिपॉजिट (Saving Bank Deposit) की ब्याज दरों में कटौती की गई है | इसके तहत, नई दरें 1 नवंबर, 2019 से लागू की जाएंगी | SBI अब तक सेविंग अकाउंट में 1 लाख रुपए तक जमा रखने वालों को 3.50 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज देता है, जो अब 3.25 प्रतिशत के हिसाब से ग्राहकों को दिया जाएगा | वहीं, SBI द्वारा रिटेल डिपॉजिट पर 0.10% और बल्क डिपॉजिट पर 0.30% तक दरें घटाईं गईं हैं |

वैसे बता दें कि SBI द्वारा 10 अक्टूबर से MCLR की दरों को 0.10 प्रतिशत तक घटा दी गई हैं | गौरतलव है कि 4 अक्टूबर को Reserve Bank of India (RBI) द्वारा ब्याज दरों में (Repo Rate Cut) 0.25 प्रतिशत घटाने की घोषणा की गई | वहीं, रेपो रेट को 0.25 प्रतिशत घटाकर 5.15 प्रतिशत कर दिया गया है |

इसके अलावा, SBI की तरफ से जारी बयान में जानकारी दी गई है कि फेस्टिवल के अवसर पर ग्राहकों को अधिक फायदा पहुंचाने के तहत बैंक द्वारा सभी अवधि के लिए MCLR दरों को 0.10 प्रतिशत तक घटा दिया गया है | अब एक साल के लिए नई MCLR दरें 8.15 प्रतिशत से घटकर 8.05 फीसदी पर हो चुकी हैं | वहीं, नई दरें 10 अक्टूबर से लागू की जाएंगी | बैंक द्वारा मौजूदा वित्त वर्ष में लगातार छठी बार दरें घटाई गईं हैं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button