कांग्रेस के एक और दिग्गज नेता भाजपा में शामिल, सिंधिया ने दिलाई सदस्यता, कांग्रेस की बढ़ी मुश्किलें
कांग्रेस के एक और दिग्गज नेता भाजपा में शामिल, सिंधिया ने दिलाई सदस्यता
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव:- मध्यप्रदेश में राजनीति चरम पर है इसी बीच दलबदल कार्यक्रम भी लगातार जारी है भाजपा के कोई नेता कांग्रेस में तो कांग्रेस से कोई नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं इसी बीच आज कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव, वरिष्ठ नेता राजेंद्र गुर्जर ने भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
मध्य प्रदेश में उपचुनाव की तारीख धीरे-धीरे करीब आती जा रही है. 3 नवंबर को प्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव होना तय है
कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल करने के लिए कमर कस ली है. पर असल में कुर्सी तो एक ही पार्टी को मिल सकती है चाहे वह भारतीय जनता पार्टी हो चाहे कांग्रेस. दलबदल कार्यक्रम से कांग्रेस लगातार परेशान होती नजर आ रही है क्योंकि ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके 22 बागी विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद लगातार कांग्रेस नेताओं का भारतीय जनता पार्टी में आने का सिलसिला जारी है हालांकि भाजपा से भी कई नेता कांग्रेस में शामिल हुए हैं