राहुल गांधी हाथरस राजनीति के लिए जा रहे हैं, इंसाफ के लिए नहीं:- स्मृति ईरानी
राहुल गांधी हाथरस राजनीति के लिए जा रहे हैं, इंसाफ के लिए नहीं:- स्मृति ईरानी
राहुल गांधी के आज हाथरस जाने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ये समझती है कि उनकी(राहुल गांधी) हाथरस की तरफ कूच राजनीति के लिए है, इंसाफ के लिए नहीं.
मेरा मानना है कि SIT की रिपोर्ट आने के बाद आधिकारिक स्तर पर योगी जी उन सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जिन लोगों ने हस्तक्षेप किया या जिनकी वजह से पीड़िता को संपूर्ण न्याय न मिले इस प्रकार की साजिश रची गई.
बता दें कि आज राहुल गांधी एक बार फिर से हाथरस की तरफ कूच कर रहे हैं. इससे पहले वह बुधवार को प्रियंका गांधी के साथ पीड़िता के परिजनों से मिलने गए थे पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्हें ग्रेटर नोएडा के एक्सप्रेस वे पर रोका था. और उन्हें हाथरस नहीं जाने दिया था इस दौरान राहुल गांधी और पुलिस के बीच हाथापाई भी हुई थी.