सभी खबरें

MP By Election : बीजेपी के दीपक जोशी ने फिर किया शक्ति प्रदर्शन , सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे मुख्यमंत्री आवास

भोपाल से भारती चनपुरिया की रिपोर्ट : – मध्यप्रदेश(Madhyapradesh) में विधानसभा सीटों पर उप चुनाव(By Election) की तारीखों का अब ऐलान हो गया है परन्तु बीजेपी (BJP) के अंदर जारी घर का घमासान  थमने का नाम नहीं ले रहा है.अब बातये है कि मनोज चौधरी (Manoj Choudhry ) के बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही नाराज चल रहे पूर्व मंत्री दीपक जोशी (Deepak joshi) इस बार आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गए हैं. अब आप को बता दे कि गुरुवार को वो अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री(CM) आवास पहुंच गए. उनके इस कदम को शक्ति प्रदर्शन के साथ-साथ आर पार की लड़ाई के मूड के तौर पर भी देखा जा रहा है. दीपक जोशी को अगर संगठन की ओर से कोई ठोस भरोसा नहीं मिला तो फिर वह कोई बड़ा कदम भी उठा सकते हैं.

दीपक जोशी को अपने राजनीतिक भविष्य पर खतरा दिखाई दे रहा है : –

अब कहा जाता है कि  सिंधिया के साथ 22 विधायकों ने कांग्रेस(Congress) से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गये थे. उनमें से एक हाटपिपलिया सीट से विधायक रहे मनोज चौधरी भी शामिल हैं. दीपक जोशी इससे पहले हाटपिपलिया सीट से ही विधायक थे लेकिन 2018 के चुनाव में वो मनोज चौधरी से हार गए. मनोज चौधरी के बीजेपी में शामिल होने के बाद यह साफ हो गया कि अब हाट पिपलिया से चौधरी को ही टिकट मिलेगा. यानि दीपक जोशी का पत्ता साफ. अब जोशी को सीधे-सीधे अपने राजनीतिक भविष्य पर खतरा दिखाई दे रहा है.

दीपक जोशी ने दिल्ली में जे पी नड्डा से भी की मुलाकात

दीपक जोशी ने अपनी नाराजगी दूर करने की कई  कोशिशें भी कर चुकी हैं.  उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में भी मुलाकात की थी. अब यह माना जा रहा था कि उन्होंने अपना पक्ष राष्ट्रीय संगठन के सामने रखा था.परन्तु उसके बाद भी  बातचीत नहीं बनी और दीपक जोशी पर शक्ति प्रदर्शन पर उतर आए.  इससे पहले भी कई बार उनकी नाराजगी सार्वजनिक मंचों पर सामने आ चुकी है.उन्हें मनाने के लिए कैलाश विजयवर्गीय सहित कई नेताओं ने उनसे मुलाकात भी की थी. अब देखना यह है कि दीपक जोशी की नाराजगी आखिर किस मोड़ पर जाकर खत्म होती है या फिर कोई नया मोड़ वो दे देते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button