सभी खबरें

मप्र में बढ़ता Corona का कहर, Lock Down को लेकर शिवराज के मंत्री ने दिया ये बड़ा बयान

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण अब तेज़ी के साथ फैल रहा हैं। प्रदेश में हर रोज़ 2 हज़ार से ज़्यादा नए मामलें सामने आ रहे हैं। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण अब 1 लाख को पार कर चुका हैं।

इसी बीच प्रदेश में एक बार फिर लॉक डाउन लगने की खबरें सामने आ रहीं हैं। हालांकि, ये खबरें कितनी सही है और कितनी गलत इसको लेकर अब नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह (Urban Administration Minister Bhupendra Singh) ने बड़ा बयान दिया। 

बुधवार को मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बाकी राज्यों की तुलना में कोरोना मध्यप्रदेश (MP) में नियंत्रण में हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि लॉक डाउन लगाने को लेकर प्रदेश में फिलहाल कोई प्लान नही हैं। पूरे देश में लॉकडाउन खुला हुआ है, हम लोगों को अपनी जीवनशैली ऐसी बनाना पड़ेगी जिससे कि हमारी अर्थव्यवस्था (Economy) को कोई नुकसान ना और उसी जीवनशैली में लोगों को रहना होगा।

इससे पहले प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) भी ये साफ कह चुके है कि हमें कोरोना के साथ ही जीना होगा। लॉकडाउन के दुष्परिणाम हम सभी देख चुके हैं। प्रदेश में दोबारा लॉक डाउन लगाने का अभी कोई विचार नहीं हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button