सभी खबरें

Payal Ghosh-Anurag Kashyap Updates:- अभिनेत्री पायल घोष ने आज अनुराग कश्यप के खिलाफ दर्ज कराई FIR

पायल घोष- अनुराग कश्यप अपडेट:- अभिनेत्री पायल घोष ने आज अनुराग कश्यप के खिलाफ दर्ज कराई FIR

 फिल्म अभिनेत्री पायल घोष ने #Metoo मामले में आज फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा दी है. इसकी जानकारी पायल घोष के वकील ने दी..

 बता दें कि फिल्म अभिनेत्री पायल घोष का आरोप है कि अनुराग कश्यप ने उसके साथ यौन शोषण किया. वही अनुराग कश्यप की तरफ से जवाब ही प्रक्रिया में कहा गया है कि यह सारी बातें बेबुनियादी हैं. पायल घोष ने दावा किया है कि अनुराग कश्यप ने उससे यह बात खुद ही कही थी कि उसके करीब 200 से ज्यादा महिलाओं के साथ संबंध रहे हैं.

 पर इन सभी बातों को अनुराग कश्यप की वकील प्रियंका खिमानी ने नकारा है. अभिनेत्री के ट्वीट करने के बाद महिला आयोग इस मामले में सामने आई है. पायल घोष को मेल देते हुए महिला आयोग द्वारा कहा गया है कि इस मेल पर शिकायत भेजें. वहीं फिल्म अभिनेता एवं सांसद रवि किशन ने भी कहा है कि इस मामले को मैं संसद में उठाउंगा. फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सेलेब्स अनुराग कश्यप के समर्थन में उतर आए हैं. वहीं कई लोगों ने पायल घोष का भी समर्थन किया है.

 अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में बॉलीवुड में और क्या-क्या होता है. क्योंकि इन दिनों बॉलीवुड से एक के बाद एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button