कैबिनेट मंत्री प्रेम सिंह पटेल का गंधवानी आगमन पर किया स्वागत
कैबिनेट मंत्री प्रेम सिंह पटेल का गंधवानी में आगमन पर स्वागत किया।
धार/जिराबाद से मनीष आमले की रिपोर्ट : – मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री और बड़वानी विधायक प्रेमसिंह पटेल कल शनिवार को अल्प प्रवास पर धार से बड़वानी जाते समय कुछ वक़्त गंधवानी आए थे उनके साथ भाजपा के युवा नेता राहुल मालविया भी थे जिनका भाजपा मंडल के द्वारा गर्म जोशी से स्वागत किया गया।
साथ ही कैबिनेट मंत्री पटेल से भाजपा नेताओं ने कुछ देर चर्चा कर मुलाकात भी की।
इस दौरान प्रसिद्ध बलवारी बालाजी हनुमान जी का छायाचित्र कैबिनेट मंत्री प्रेम सिंह पटेल को भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भेंट किया।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहनलाल मुलेवा विकास मेहरवाल लुनचंद गुप्ता राकेश मोटसरा लोकेश ब्राइट निलेश राठोड दीपक पांडे शिवपाल आर्य संतोष जमादारी `हरिओम मालविया मोहन काग सरपंच मांगीलाल आजनरे कानसिंह सरपंच भारत सरपंच मयंक खंडेलवाल सुनील भयाल संजय धारवाल नानू शर्मा सुनील शर्मा चित्रेश राठौड़ कृष्णा राठौड़ वीरेंद्र राठौड़ मोहित सोलंकीसहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।