कांग्रेस ने लिखा राष्ट्रपति और चुनाव आयोग को पत्र, कर डाली ये मांग, हलचल तेज़
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की खाली पड़ी 27 विधानसभा सीटों पर जल्द ही उपचुनाव होने हैं। हालांकि अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन उस से पहले ही मध्यप्रदेश की सियासत अपने सातवें चरम पर हैं। दोनों ही पार्टियां इसकी तैयारियां कर रहीं हैं। इसी बीच अब कांग्रेस ने राष्ट्रपति (President) और चुनाव आयोग (Election commission) को पत्र लिखा हैं। जिसके बाद प्रदेश में हलचल तेज़ हो गई हैं।
क्यों लिखा पत्र
दरअसल, कांग्रेस चाहती है कि जल्द प्रदेश में उपचुनाव हों। इसी को लेकर कांग्रेस ने ये पत्र लिखा हैं। कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग से इस बात का अनुरोध किया है कि प्रदेश की 27 सीटों पर बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाए। इसके पीछे कांग्रेस ने श्रीलंका में हुए संसदीय चुनाव का तर्क दिया हैं।
कांग्रेस का तर्क है कि कोरोना संक्रमण में श्रीलंका में बैलेट पेपर से हुए चुनाव में 71 फीसदी लोगों ने अपने वोट का इस्तेमाल किया, जो इस बात का संकेत है कि कोरोना संक्रमण में चुनाव कराए जा सकते हैं।
बता दे कि पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर ये मांग की हैं।